जे पी विद्या मंदिर तौमडी की फुटबॉल टीम ने नेपाल में किया देश का नाम रोशन इन्डो- नेपाल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

औरंगाबाद : बुलंदशहर नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर जे पी विद्या मंदिर तौमडी की फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। टीम की इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी है।इन्डो -नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 सीरीज के अंतर्गत फिट इंडिया पहल के अंतर्गत नेपाल के रंगशाला स्टेडियम पोखरा में 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्यों से फुटबॉल बास्केटबॉल हाकी और तीरंदाजी आदि खेलों में अंडर 14,17, एवं 19 श्रेणी में टीमों ने हिस्सा लिया था।इसी कड़ी में जे पी विद्या मंदिर तौमडी की फुटबॉल टीम ने अंडर 14 आयु वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इंण्डोनेशिया एवं म्यांमार की टीमों को धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला नेपाल की टीम के साथ खेला गया जिसमें अंत तक रोमांच और कड़े मुकाबले में आखिरी मौके पर नेपाल ने 5-4 से बाज़ी अपने नाम कर ली। जे पी विद्या मंदिर तौमडी की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। देश की माटी के लाल नौनिहालों को उप विजेता टृाफी से सम्मानित किया गया।टीम के कप्तान सात्विक सिंह और सदस्य प्रियांशु लोहिया,पारस भारद्वाज, प्रियांशु चौधरी, कृष्णा भारद्वाज,यष्मित भाटी, जयंत सिरोही,अभिनव,क्रिश,आयुष चौधरी,प्रिंस खान, भास्कर शर्मा हर्षित भाटी को रजत पदक एवं प्रशस्ति सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम के कोच निखिलेश गुप्ता एवं समन्वयक जीतेश कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने टीम सदस्यों,कोच समन्वयक आदि को उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के लिए बधाई देते हुए निकट भविष्य में सम्मानित किए जाने की घोषणा की। जे पी विद्या मंदिर तौमडी की टीम की इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *