अपना शहर

लाइनमैन ने ठगे महिला से पच्चीस हजार रूपएबकाया बिल जमा करने पहुंची थी बिजलीघर पर

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल बकाया विद्युत बिल जमा करने पहुंची महिला को जल्दी बिल जमा करने की बात कहकर एक लाइनमैन महिला से पच्चीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया। महिला के पति ने मामले से विद्युत अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी को नामजद करते हुए थाने पर लिखित तहरीर दी है।

मौहल्ला मुरादनगर वार्ड सात निवासी एक महिला मंजू पत्नी श्रीपाल ने बताया कि उसके फोन पर लाइनमैन हरेंद्र का फोन आया कि आपने काफी समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया है इसलिए आज आपका कनेक्शन काटने आ रहे हैं। बिजली कनेक्शन काटने की सूचना मिलने पर महिला रिश्ते दारों से उधार लेकर पच्चीस हजार रुपए जमा करने बिजली घर पहुंची। बिजली घर पर लाइनमैन हरेंद्र मिला और जल्दी बिल जमा कराकर रसीद लेकर आने की बात कही। महिला ने उसकी बात का विश्वास करते हुए उसे पच्चीस हजार रुपए की रकम थमा दी।

काफी देर इंतजार करने के बाद भी लाइनमैन वापस नहीं लौटा तो महिला को ठगी का अहसास हुआ। घबराई महिला ने ड्यूटी से लौटने पर पति को घटना की जानकारी दी। महिला के पति ने लाइनमैन हरेंद्र की कारगुजारी से एस डी ओ विद्मुत व जे ई विद्मुत से मिलकर अवगत कराया। उन्होंने जांच पड़ताल करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। श्री पाल पुत्र सुखवीर ने आरोपी लाइन मैन को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *