अवैध क्लिनिक संचालकों के खिलाफ सी एम ओ ने दर्ज कराई एफआईआर बी फार्मा पास दो युवक बने हुए थे चिकित्सक मामला दर्ज नामजद आरोपी फरार होने में कामयाब

औरंगाबाद : बुलंदशहर अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने दो बार सील लगाई दोनों ही बार अवैध रूप से सील तोड़कर क्लीनिक संचालकों ने स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाते हुए अपना गोरखधंधा चालू रखा। अवैध क्लिनिक संचालकों के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने एफआईआर दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने नामजद आरोपीयों को तलाशा। दोनों अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे।मामला बेहद संगीन। अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय चलाते आ रहे झोलाछाप अब स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाने में भी नहीं चूक रहे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कड़क तेवरों से अब वो फिलहाल सकते में हैं। कस्बे के जहांगीराबाद रोड पर स्थित एक मकान में बी फार्मा पास दो युवक स्वास्थ्य विभाग से बिना परमिशन लिए क्लीनिक चला रहे थे। 11 नवंबर 25 को ए सी एम ओ डाक्टर गौरव सक्सेना जहांगीराबाद से लौट रहे थे। किसी व्यक्ति ने डा गौरव सक्सेना को उक्त अवैध क्लिनिक की जानकारी दी। डाक्टर गौरव सक्सेना ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्लीनिक की जांच पड़ताल की। वहां चार मरीज भर्ती पाये गये जिन्हें बोतल चढ़ाई जा रही थी। मौके पर मौजूद विशाल और आकाश चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री दिखाने में असमर्थ रहे। डाक्टर गौरव सक्सेना ने तत्काल वहां भर्ती मरीजों को अन्यत्र भेजकर अवैध क्लिनिक पर सील लगा दी। विभाग ने कथित चिकित्सकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा लेकिन उन्होने स्पष्टीकरण देने के बजाय स्वास्थ्य विभाग की सील तोड कर क्लीनिक को पुनः चालू कर दिया। क्लीनिक पुनः चालू कर दिए जाने की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने 4 दिसंबर को पुनः सील लगा कर एक बार फिर संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन संचालकों ने पुनः स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाते हुए नोटिस को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने उक्त अवैध क्लिनिक संचालकों विशाल व आकाश के खिलाफ चिकित्सा व्यवसाय अधिनियम 2019 की धारा 34के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई है।मामला दर्ज कर पुलिस ने नामजद आरोपीयों को तलाशा लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *