बुलन्दशहर : बुलन्दशहर नगर में श्री श्याम मित्र मंडल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर क्षेत्र की जर्जर सड़कों, गलियों व पुलियों के शीघ्र निर्माण की मांग की है। संगठन ने हाईडिल कॉलोनी, अंबर सिनेमा तेलीवाड़ा, रोडवेज बस स्टैंड, साठा माकड़ी, देवीपुरा शास्त्री पार्क, भूतेश्वर मंदिर एवं अन्य क्षेत्रों में सीसी रोड, नाली, पुलिया व इंटरलॉकिंग सड़क की मरम्मत व नवनिर्माण की आवश्यकता बताई। मंडल का कहना है कि खराब सड़कों के कारण आमजन को भारी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी से समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है।
श्री श्याम मित्र मंडल ने विभिन्न गलियों व सड़कों के निर्माण की मांग की
