बुलन्दशहर : स्मृति ईरानी रहीं मुख्य अतिथि।बुलन्दशहर। जहांगीराबाद क्षेत्र के रामेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, खालौर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रहीं। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की तथा संचालन शंभू सिंह राघव ने किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन अवसर पर विभिन्न विधानसभाओं एवं न्याय पंचायत स्तर पर विजेता टीमों को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण से जोड़ते हैं। सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है।समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, विधायक सीपी सिंह लोधी, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी दिनेश सिंह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन
