ककोड़ नगर : पंचायत में आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती के अवसर पर जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत परिसर में जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग 200 कंबलों का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष मोहित सिंघल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष मोहित सिंघल ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण नगर पंचायत की प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार, तहसीलदार सहित क्षेत्र के लेखपाल एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
ककोड़ नगर पंचायत में अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती पर कंबल वितरण कार्यक्रम
