औरंगाबाद : बुलंदशहर वाल्मीकि चौक स्थित वाल्मीकि मंदिर में बुधवार को कालका मैय्या का संकीर्तन किया गया। संकीर्तन करते श्रद्धालु जमकर थिरके।कार्यक्रम का शुभारंभ निशांत चिंदालिया ने महर्षि वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना कर पुष्पार्चन करके किया। तत्पश्चात श्रृद्धालुओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से माता कालका को जमकर रिझाया। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु जमकर थिरके।आरती और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर निशांत चिंदालिया , कनित कुमार ,पप्पू अजमेरी, नरेश वाल्मीकि, विवेक कुमार पीयूषकुमार ,कुन्नू, कार्तिक कुमार ,संदीप कुमार , जयदीप कुमार रमेश ,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
वाल्मीकि मंदिर में हुआ कालका मां का संकीर्तन
