अपना शहर

राहुल गूर्जर ने फिर जमाया गोल्ड पर कब्जावेदांता दिल्ली एमच्यौर हाफ मैराथन के एफ ग्रुप में जीता गोल्ड मेडल

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल
क्षेत्र के होनहार युवा धावक राहुल गूर्जर ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। राहुल गूर्जर ने रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित वेदांता दिल्ली एमच्यौर हाफ मैराथन 21.10 किलोमीटर के एफ ग्रुप में 01:11:10 घंटे में फिनिश कर गोल्ड मेडल पा कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में ए,बी,सी,डी ,ई, और एफ कुल छः ग्रुप बनाये गये थे। सभी ग्रुप विजेताओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।
प्रोकम इंटर नेशनल कंपनी द्वारा प्रायोजित इस हाफ मैराथन दौड़ का शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, वेदांता आर्गनाइजेशन के चेयरमैन, प्रोकम इंटर नेशनल कंपनी के चेयरमैन, तथा टाटा मोटर्स कंपनी के सी ई ओ भारतीय खेल प्राधिकरण के मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
राहुल गूर्जर की विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए टाटा मोटर्स कंपनी ने उसकी पढ़ाई का आधा खर्च स्वयं वहन करने की भी घोषणा की है। कंपनी के वालेंटियर ने मैडल पहना कर शाल उढा कर राहुल गूर्जर सहित सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल विजेता रहे राहुल गूर्जर वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस विश्व विद्यालय जयपुर से शारीरिक शिक्षा विभाग में पीएचडी स्कालर छात्र के रूप में अध्ययन रत हैं और ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी जयकरण सिंह के सुपुत्र हैं।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *