बुलंदशहर : शिक्षार्थ डीपीएस विद्यालय परिसर में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को विद्यालय का वार्षिक समारोह “कृदाय (A Dvine Journey Of Wisdom)” अत्यंत भव्य एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस श्री रिजुल उपस्थित रहे। साथ ही प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय के संस्थापक श्री अशोक मित्तल अपने परिवार सहित, श्री राहुल सक्सेना (ब्यूरो चीफ, अमर उजाला, बुलंदशहर), श्री हितेश कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ, उजाला हितैषी एक्स्प्रेस, बुलंदशहर) एवं श्री डब्बू मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही।वार्षिक समारोह का विषय श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर गीता उपदेश तक रहा, जिसे विद्यार्थियों ने नृत्य, नाट्य एवं संगीत के माध्यम से अत्यंत भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियाँ भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत रहीं और दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रयुक्त सभी क्राफ्ट कार्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्वयं तैयार किए गए, जो विद्यालय के शिक्षण-सृजनात्मक वातावरण को दर्शाते हैं।अंत में अतिथियों द्वारा विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की गई और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
शिक्षार्थ डीपीएस में वार्षिक समारोह ‘कृदाय’ का भव्य आयोजन
