और अब शुरू हुआ नोटिस बाजी का सिलसिला नगर पंचायत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को किया नोटिस जारी

औरंगाबाद : बुलंदशहर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने गाटा संख्या 1330,1331, तथा 1333 पर तत्काल काम रोकने और विवादित भूमि की पैमाइश पूरी होने तक काम शुरू नहीं करने के मौखिक निर्देश दिए।‌ अधिशासी अधिकारी की ओर से धारा 181 के अंतर्गत आधा दर्जन लोगों को नोटिस जारी करने का दावा किया गया है।भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार लोधी द्वारा कस्बा औरंगाबाद में दबंग भूमाफियाओं द्वारा नगर पंचायत की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर दिनेश चंद्र ने अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार सदर को ठोस कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए थे। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने नगरपंचायत कर्मचारियों की टीम मौके पर भेजकर गाटा संख्या 1330,1331, व 1333 पर चल रहे काम को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाने का दावा किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने बताया कि आधा दर्जन लोगों को धारा 181 के अंतर्गत नोटिस जारी किया जा रहा है। इस नोटिस द्वारा पुनः काम शुरू करने से पहले मानचित्र नगर पंचायत से पास कराये जाने के उपरांत ही काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि गाटा संख्या 1330,1331,1333 की पैमाइश करने के लिए राजस्व विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। इस टीम द्वारा पैमाइश की जायेगी। गौरतलब है कि नगर पंचायत की जमीनों पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा कब्जा सिर्फ इस कारण आसानी से किया जाता है कि नगरपंचायत पैमाइश की गैंद राजस्व विभाग के पाले में डाल अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती है। और राजस्व विभाग के अधिकारी भूमि को नगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आना बता कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं। वो अलग बात है कि दोनों ही ऐसा रवैया भूमाफियाओं से मोटी रकम वसूल कर अपने हित साधने पर ही अपनाते हैं। और अवैध कब्जा हो जाने पर किसी को इतनी फुर्सत कहां कि वह अवैध कब्जा हटवाने की जहमत उठाए। अधिकारी बदलते ही वर्तमान जिम्मेदार पिछले लोगों को अवैध कब्जे के लिए जिम्मेदार बताते नहीं थकते जिसके चलते अवैध कब्जे निरंतर जारी रहते हैं और भविष्य में भी रहेंगे।नगर पंचायत की टीम में किशोरी लाल, नेमपाल सिंह, विजय सिंह,आफाक, और ओमदत्त शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *