भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जन्म जयंती पर “अटल स्मृति वर्ष” के अंतर्गत जनपद भर में होंगे विविध कार्यक्रम


बुलंदशहर : में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष भर “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में एक कामकाजी बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि
“श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जीवन राष्ट्रनिर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रेरक उदाहरण है। उनकी 100वीं जन्म जयंती को ‘अटल स्मृति वर्ष’ के रूप में मनाकर हम उनके विचारों और आदर्शों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।”
उन्होंने बताया कि कल दिनांक 24 दिसंबर को सायं 5:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय एवं काले आम स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर उन्हें पुष्पमालाएँ अर्पित की जाएंगी, जिससे राष्ट्रनायकों के प्रति सम्मान एवं स्वच्छता का संदेश दिया जा सके।

समस्त कार्यक्रमों के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि ने बताया कि
“अटल जी की स्मृतियों, उनके विचारों एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सियाणा में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। एवं कवि सम्मेलन व इसके साथ ही जनपद की प्रत्येक विधानसभा में अटल स्मृति दिवस सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है।”
उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता करेंगे, जिससे ‘अटल स्मृति वर्ष’ को गरिमामय और स्मरणीय बनाया जा सके।
बैठक में भवतोष गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि ,जिला उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह,गौरव मित्तल,पूजा गुप्ता,पुष्कर सिंह,अभिनव वर्मा, हेमंत लोधी तरुण पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *