मिर्जापुर गांव में कांग्रेस ने लगाई मनरेगा बचाओ चौपाल, मजदूरो के अधिकारों पर हुई चर्चा

बुलंदशहर : कांग्रेस के देशव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बुलंदशहर ब्लॉक के गांव मिर्जापुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों से संवाद किया। इस दौरान मनरेगा का नाम बदलने तथा कानून में किए गए नए प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। चौपाल में ग्रामीण गजेंद्र सिंह और हुबलाल ने बताया कि मनरेगा कानून से मजदूरों और गरीब परिवारों को रोजगार की गारंटी मिली थी, जिससे उनकी आजीविका चलती थी। लेकिन मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे बदलावों से मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है और मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि राम के नाम का सहारा लेकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की सरकार भ्रम फैला रही है तथा गरीबों और मजदूरों के अधिकारों पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को मजदूरी बढ़ानी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय प्रधानों के अधिकार समाप्त किए जा रहे हैं और मजदूरों को हाशिए पर धकेला जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की नीयत मजदूरों और गरीबों के हित में नहीं है। कांग्रेस मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी और गांव-गांव जाकर मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी ने आह्वान किया कि सभी मजदूर, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि एकजुट होकर मनरेगा को बचाने की इस लड़ाई में साथ आना चाहिए ।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, देशदीपक भारद्वाज, कुंवर आदिल, चौधरी गजेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, शिवकुमार, ओमपाल सिंह, कल्याण सिंह, नवीन सैनी, अनवर खान, जाहिद, सोनवीर सिंह, आकिल, संजय गिरी, संजय ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *