जहांगीराबाद : सब्जी मंडी चौराहे पर बांग्लादेश के खिलाफ इकट्ठा व्यापारियों, सामाजिक-हिंदूवादी संगठनों के लोगो ने की जमकर नारेबाजी जहांगीराबाद। बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय से जुड़े दीपू चंद दास की नृशंस हत्या तथा वहाँ अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को जहांगीराबाद में आक्रोश फूट पड़ा।हिन्दू संगठनों के आह्वान पर व्यापारी सुरक्षा फोरम, सामाजिक संगठनों और स्थानीय व्यापारियों ने एकजुट होकर सब्जी मंडी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी एकत्रित लोगो ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जहांगीराबाद कोतवाली के थाना प्रभारी संजेश कुमार के माध्यम से भारत सरकार तक पहुँचाने हेतु दिया गया। ज्ञापन सौंपते समय व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया और भारत सरकार से इस मुद्दे पर कड़ा कूटनीतिक रुख अपनाने की मांग की।व्यापारियों का कहना था कि पड़ोसी देश में हिन्दू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। इस प्रकार की घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज़ उठाई जानी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग साथ दिखे। सभी ने एक स्वर में कहा कि हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस दौरान व्यापारी नेता रोहित पहाड़ी, यतेंद्र छोटे गहना, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश सैनी, रामपाल लोधी, विष्णु बाबा, मनमोहन अग्रवाल, अजय कुमार गुप्ता,राजकुमार गोयल, पवन गिरी, शशांक सिंघल आदि लोग मौजूद रहें।
बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के युवक पर हुए अत्याचार को लेकर जनाक्रोश, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
