चौपाल फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मेले का किया आयोजन ; सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

बुलंदशहर : के स्याना में युवाओं के कौशल विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, चौपाल फाउंडेशन द्वारा एक विशाल रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया और युवाओं का साक्षात्कार कर उन्हें नियुक्ति किया जिसमे 50 युवाओं को अपने ग्रह जनपद में ही नौकरियाँ मिली युवाओ की ख़ुसियाँ एव जोश मानो जैसे जीवन में एक नई उमंग का संचार चौपाल फाउंडेशन के माध्यम से हुआ हो परिवार में एक अलग ख़ुशी देखने मिली चौपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष दर्श वत्स ने कहा कि ये सिर्फ़ युवाओं के लिए बीमारी नई एक परिवार में जब किसी को रोज़गार मिलता है तो उस परिवार की तरकी देखने को मिलती है, ये ग्रामीण विकास की तरफ़ एक ऐसा कदम है जो आने वाले समय में बड़ा रूप देखने को मिलेगा, चौपाल फाउंडेशन निरंतर ग्रामीण विकास के ऐसे कार्यक्रम करता रहता है उसी क्रम में ये एक नया अभियान लेकर संस्था चल रही है मेले में आईटी, रिटेल, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों की कंपनियों ने शिरकत की।पंजीकरण: सुबह से ही युवाओं का उत्साह देखने को मिला और लगभग [360] से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया।163 युवाओं को ऑन-द-स्पॉट चयन: कई कंपनियों ने प्रारंभिक साक्षात्कार के बाद योग्य उम्मीदवारों को मौके पर ही शॉर्टलिस्ट किया ऑफर लेटर जारी किए।:चौपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष [श्रीमान दर्श वत्स जी ] ने बताया, “हमारा उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं के बीच की दूरी को मिटाना है। इस रोजगार मेले के माध्यम से हमने कोशिश की है कि योग्यता के अनुसार हर युवा को सम्मानजनक काम मिले। भविष्य में भी हम ऐसे कौशल विकास कार्यक्रम और मेले आयोजित करते रहेंगे।”:मेले में आए एक अभ्यर्थी [सुरजीत पवार ] ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “एक ही छत के नीचे इतनी सारी कंपनियों से मिलने का यह शानदार अनुभव था। मुझे [ऐक्सिक्स बैंक ] में चयन का अवसर मिला है, जिसके लिए मैं फाउंडेशन का आभारी हूँ।”कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के सचिव ने सभी नियोक्ता कंपनियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *