औरंगाबाद : बुलंदशहर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में चल रहे सात दिवसीय आइ टी सी कौशल प्रशिक्षण शिविर के छटे दिन का शुभारंभ दिल्ली सरकार के अधीनस्थ कृषि विभाग के एक्सटेंशन आफिसर डॉ राजेश दलाल एवं डॉ मुकेश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। कृषि संकाय प्रमुख प्रोफेसर ए के शर्मा एवं कृषि वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रोफेसर बीके प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया।मुख्य अतिथि डॉ राजेश दलाल ने प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही डॉ मुकेश शर्मा ने कृषि क्षेत्र में संभावित व्यवसायों एवं रोजगार परक उपयोग पर व्याख्यान दिया।कृषि प्रसार विभाग प्रभारी डॉ संजय कुमार गुप्ता ने रोल प्ले सिमुलेटिंग स्टूडेंट क्युरीज द्वारा आइ टी सी प्लेटफार्म पर व्याख्यान दिया। इंजीनियरिंग विभाग प्रभारी डॉ प्रशांत सिंह द्वारा कृषि क्षेत्र में नौकरी के संभावित टूल्स पर परिचर्चा की गई। सहायक अध्यापिका शीतल के दिशा निर्देशन में छात्र आदेश शर्मा एवं ज्योति गौर ने मंच संचालन किया। तकनीकी सत्र में डॉ दिव्या बाला पाठक ने भी परिचर्चा कर विषय पर सार्थक चर्चा की। छात्र मोहित कुमार एवं विपिन कुमार ने तकनीकी सत्र का संचालन किया।शिविर में कालेज के शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
डाक्टर राजेश दलाल ने दी प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में चल रहा है सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
