बुलंदशहर : आज नगर कांग्रेस कार्यालय अनुपशहर पर मान्यवर काशीराम साहब का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसकी अध्यक्षता सलाम खान व संचालन बबलू कुरैशी ने किया श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, चांद खां, कौशल शर्मा व बबलू कुरैशी ने मान्यवर काशीराम साहब को दलित सूचित वंचित पिछड़ों के साथ-साथ सर्व समाज का मसीहा बताते हुए गैर बराबरी को खत्म करने वाला तथा सरकारी व्यवस्थाओं में हो रहे भेदभाव को समाप्त करने के लिए उनके द्वारा किए गए लंबे संघर्ष को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सलाम खां,बबलू कुरैशी, राजेंद्र शर्मा, मोहन शरीन, कलुआ जाटव, जीशान कुरैशी, कौशल शर्मा, शिबू कुरैशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे
