बुलंदशहर : में डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं डॉ. मुदित ने
इंडियन हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित IMA की केंद्रीय कार्यकारिणी (CWC) बैठक में सहभागिता की।
इस उच्चस्तरीय बैठक में अनेक सांसदों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से माननीय डॉ. शशि थरूर, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, डॉ. महेश शर्मा, माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजन गोगोई — राज्यसभा सांसद एवं भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, तथा हमारे क्षेत्र के भोला सिंह सम्मिलित रहे।
बैठक के दौरान डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं डॉ. मुदित ने माननीय सांसदों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया तथा चिकित्सक समुदाय से जुड़ी प्रमुख समस्याओं, उनकी सुरक्षा एवं कार्यस्थल पर संरक्षण से संबंधित विषयों को प्रत्यक्ष रूप से उनके संज्ञान में रखा।
बैठक का मुख्य उद्देश्य चिकित्सक समुदाय के समक्ष विद्यमान चुनौतियों पर गंभीर एवं व्यापक विमर्श करना रहा। माननीय सांसदों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए तथा विशेष रूप से केंद्रीय संरक्षण अधिनियम (Central Protection Act) के संदर्भ में महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक चर्चा की गई।
यह बैठक चिकित्सकों की सुरक्षा, सम्मान तथा पेशेवर अधिकारों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक निर्णायक एवं प्रभावशाली पहल सिद्ध हुई।
IMA की केंद्रीय कार्यकारिणी (CWC) बैठक में सहभागिता की।
