बुलंदशहर : मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने बुलंदशहर में मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस पहल के तहत गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ अब स्थानीय स्तर पर परामर्श उपलब्ध कराएंगे।गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. आशीष गर्ग महीने के दूसरे व चौथे बुधवार को, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांशु लोधी हर गुरुवार को तथा न्यूरोसर्जरी कंसल्टेंट डॉ. गौरव बत्रा निर्धारित तिथियों पर लक्ष्मी हॉस्पिटल व गिरीश हॉस्पिटल में मरीजों को परामर्श देंगे।विशेषज्ञों ने बताया कि लिवर, न्यूरो और हृदय रोगों के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनज़र समय पर जांच और इलाज बेहद जरूरी है। इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से बुलंदशहर व आसपास के लोगों को एडवांस कंसल्टेशन, सेकेंड ओपिनियन और टेली-कंसल्टेशन की सुविधा मिलेगी।मैक्स हॉस्पिटल की यह पहल शहरी केंद्रों से बाहर भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली की बुलंदशहर में मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी शुरू
