अपना शहर

कृषि मेले से किसानों ने सीखे ऑर्गेनिक खेती के लाभ और अधिक आय के नुस्खे

बुलंदशहर : जनपद के कृषि विद्यालय ऑडिटोरियम परिसर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत न्यूट्रीसीरियल्स घटक के अंतर्गत दो दिवस का जनपद स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया ।जनपद से आये 450 किसानों ने इस मेले में हिस्सा लिया एवम कृषि उपज ओर ऑर्गेनिक तरीके से किस प्रकार मानव जीवन को सुरक्षित किया जाए एवम मार्किट में भी ऑर्गेनिक खेती से तैयार सामग्री की कीमत किसान को मुनाफा किस प्रकार देगी के विषय मे मेले का आयोजन रखा गया । मेले में जगह जगह से आये किसानों ने अपने काउंटर लगाए जिसमे सब्जी फल शहद आचार खाद सोलर पैनल पशु धन सामग्री जैसे काफी दुकाने सजाई गई और किसानों ने काफी जानकारी नई तकनीकि के विषय की हासिल करी ।जनपद के उप कृषि निदेशक डॉक्टर रघुराज ने बताया है कि राजकीय स्तर पर मेला लगाने जा उदेश्य केवल किसानों को नई तकनीकी के माध्यम से खेती पर लाना जिसमे किसान की आमंदनी तो बढ़ेगी ही साथ ही देश में ऑर्गेनिक खेती के कारण बीमारियों के अनुपात में भी गिरावट देखने को मिलेगी । विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ अधिकारी ओपी सिंह ने सोलर ऊर्जा पम्पो पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी किसानों को मेले में उपलब्ध करवाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका बुलंदशहर की चेयरमैन दीप्ति मित्तल एवम सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मी राज रहे । वार्ड 10 के सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह ने मेले के आयोजन हेतु नगरपालिका बुलंदशहर के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को बनाया एवम स्वागत समारोह में भी बढ़कर हिस्सा लिया साथ ही दूर दराज से आने वाले किसानों के लिए आर ओ वाटर की व्यवस्था हेतु चेयरमैन से वार्ता एवम पत्र भी दिया गया ।

Spread the love

One Reply to “कृषि मेले से किसानों ने सीखे ऑर्गेनिक खेती के लाभ और अधिक आय के नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *