मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान रहे
बुलंदशहर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बुलंदशहर द्वारा 16 दिसंबर 2025 को 1971 भारत–पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में विजय दिवस का आयोजन विराट फार्म हाउस में हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश ने की।इस अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं पदाधिकारियों ने 1971 युद्ध के शहीदों व वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र की एकता व अखंडता का स्मरण किया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण रहा। परिषद की जिला व तहसील इकाइयों के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
