बुलंदशहर : में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री वसंत त्यागी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की तथा बैठक का संचालन भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में जनपद के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं के प्रत्येक मंडल से मंडल प्रवासी एवं मंडल संयोजक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा SIR कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी मंडलों से मतदाता सूची से संबंधित प्रगति की जानकारी ली गई तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।मुख्य अतिथि जिला प्रभारी वसंत त्यागी ने कहा कि “मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।”जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि “SIR कार्यक्रम पार्टी के लिए संगठनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित हो।”सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि “मतदाता सूची की शुद्धता ही निष्पक्ष और मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान को जनसेवा मानकर पूरी निष्ठा से कार्य करें और प्रत्येक पात्र नागरिक को उसका मतदान अधिकार दिलाने में सहयोग करें।”बैठक में भवतोज गुर्जर, शंभू सिंह राघव,हितेश गर्ग ,जिला महामंत्री अजय त्यागी, संतोष वाल्मीकि ,संजय चौधरी,संजय गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रधान,दीपक ऋषि, ऊषा बंसल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री केपी सिंह, नवीन शर्मा,कुलदीप चौधरी, अभिनव वर्मा ,गौरव मित्तल,आनंद चौधरी, अशोक चौधरी,ललित ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, भीष्म सिसोदिया बिल्लू पंडित डम्बर सिंह, कृष्णपाल सिंह,राजीव सैनी, तिर्वेश गुप्ता,कल्पना वर्मा,स्वदेश चौधरी,कुसुम गौतम,शालिनी शर्मा,अनुराधा तौमर,पूनम चौधरी,मंजू तेवतिया,पूजा गुप्ता,डाॅली कश्यपप्रवासी मंडल संयोजक एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु SIR पर भाजपा जिला कार्यालय में मंथन
