बुलंदशहर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की वर्षों से लंबित मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, बुलंदशहर ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। इस संबंध में व्यापार मंडल की ओर से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, बुलंदशहर को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना और जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने संगठन के पदाधिकारी के साथ एक औपचारिक समर्थन पत्र सौंपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश गोयल ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच की स्थापना अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों एवं व्यापारियों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इससे न्याय सुलभ होगा और लोगों को लंबी दूरी तय कर अन्य स्थानों पर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी।व्यापार मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि 17 दिसम्बर 2025 (बुधवार) को प्रस्तावित बंद को संगठन का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और व्यापारी वर्ग शांतिपूर्ण तरीके से इस आंदोलन में सहभागिता करेगा।व्यापार मंडल ने शासन से मांग की है कि क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट बेंच की मांग को शीघ्र पूरा किया जाए।प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश जिन्दल, जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल, जिला सचिव महेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष रोबिन,विश्वास सिंघल, अजय गोयल, हितेश आनंद, लाजपतपुरी संरक्षक संदीप भूतनी अध्यक्ष दर्पण अरोड़ा बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे
पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को दिया समर्थन
