बुलंदशहर : में आज गांव छोटी सराय में S.I.R. (मतदाता सूची सत्यापनख/सुधार) को लेकर मतदाताओं से पूर्व विधायक मुकेश पंडित ने विस्तृत चर्चा की गई।ग्रामीणों को वोट के महत्व ,नाम जोड़ने/सुधार, कटे हुए नाम पुनः जुड़वाने तथा मतदाता पहचान से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई।हमारा संकल्प है कि हर योग्य नागरिक का वोट सुरक्षित रहे, कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न हो।जनसमस्याओं को सुना गया और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से समन्वय का आश्वासन दिया गया। जोगेंद्र पोसवाल जी (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) भी साथ रहे
गांव गांव जाकर S.I.R के फार्म भरवाए
