नेशनल डेयरी सम्मिट का आयोजन दिल्ली में हुआ संपन्न

बुलंदशहर : में नई दिल्ली नेशनल डेयरी सम्मिट दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन हाल में सुचारू रूप से संपन्न किया गया जिसका स्पॉन्सर्ड परम डेयरी लिमिटेड द्वारा किया गया सम्मिट मैं दिल्ली के अलावा बाहर की डेयरी से जुड़े व्यापारियों ने भी भाग लिया सम्मिट का शुभारंभ थे प्रचलित करके परम डेयरी लिमिटेड के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नमिता कुमार एवं एनएनएस के अध्यक्ष राजेश गुप्ता डायरेक्टर अक्षय गुप्ता एवं दिल्ली डेयरी प्रोडक्ट्स संगठन के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने किया सम्मिट मैं स्पीकर डायरेक्टर राजेश शर्मा संयुक्त निदेशक एनडी आर आई कुलदीप शर्मा फाउंडेशन डायरेक्टर सूरज कंसेंटेड डेरी एडवाइजर बालू’एस चौधरी बिजनेस हेड रिटेल डेरी मुकेश देव एक्सपोर्ट हेड विशाल शर्मा डी‌जीएम नाबार्ड नई दिल्ली विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालें सम्मिट मैं परम डेयरी के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार ने लिक्विड दूध के प्रोडक्ट एवं क्वालिटी के विषय में बताया तथा मिलावटी पर भी शक्ति की बात कही तथा उन्होंने परंम‌ प्रीमियम के सभी उत्पादक क्वालिटी में उत्कृष्ट उतरते हैं कंपनी का पहला उद्देश्य है कि उत्पादन भले ही हो क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता है वही परम डेयरी लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नमिता कुमार ने कहा की डेरी प्रोडक्ट बनाने में कार्बन अफाटाक्सन सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अन्य स्पीकर भी मिलावट पर प्रतिबंध एवं सख्ती के विषय में कदम उठाने की बात कही वही रिटेल व्यापारियों की सहभागिता एवं डेयरी उत्पादकों के स्कोप के विषय में बालेदु चौधरी ने विस्तृत प्रकाश डाला

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *