बुलन्दशहर : शासन के निर्देशों के क्रम में आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना गुलावठी परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।इस दौरान प्राप्त शिकायतों में से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों में जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।अधिकारियों ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा तथा अनावश्यक रूप से किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद भास्कर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुनीं जनसमस्याएं।कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण, शेष के त्वरित समाधान के निर्देश।
