बुलंदशहर : के अनूपशहर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 70 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिनका संबंध विकासखंड अनूपशहर एवं जहांगीराबाद से था। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सी. पी. सिंह ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार समाज कल्याण विभाग की रंजना सिंह तथा खंड विकास अधिकारी मनीष मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी मनीष मिश्रा ने की, जिसमें सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण विभाग एवं विभिन्न पदाधिकारी एवं स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। इस आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को सामाजिक रूप से जोड़ना और उनकी सहमति से उनकी जीवन यात्रा को सुचारु बनाना था। स्थानीय प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की पूरी टीम ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर रंजना सिंह मनीष मिश्रा, बृजभूषण शर्मा, हरिवंश सिंह, स्वराज, कौशल, किशोर, जसवीर सिंह, सोनू कुमार शर्मा, नरेंद्र भाटी, आशीष यादव, नपेंद्र याद, उपेंद्र गौरव वशिष्ठ, श्रीओम गोस्वामी, कोमेश यादव, मोहित सागर, महेंद्र सिंह, कौशेंद्र, इस्तियाक, अरुण कुमार, डेविड गौतम, सत्येंद्र, ब्लॉक प्रबंधक महेंद्र सैनी, क्रिसिल फाउंडेशन से प्रीति शर्मा, उपस्थित रहे।
अनूपशहर में 70 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह संपन्न
