ठाकुर हरिराज सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ थामा बसपा का दामन

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने पार्टी का पटका पहनाकर कर नवागत सभी सदस्यों का किया स्वागत।

डिबाई : बुलंदशहर मंगलवार को जनपद बुलंदशहर की विधानसभा डिबाई के गांव जिरौली में बसपा की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नौशाद अली पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व विशिष्ट अतिथि मेघानंद जाटव मंडल प्रभारी एवं साथ ही संजय मास्टर मंडल प्रभारी रहे।मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने की मीटिंग में मुख्य अतिथि ने एसआईआर पर चल रहे कार्य के बारे में गहनता से समझाया और किसान नौजवान बेरोजगारी से आम जन मानस बेहाल है। इसलिए आम जनता का हाल बदहाल है और वर्तमान सरकार से लोग तिराहीमाम है हमको सर्व समाज में भाईचारा कायम कर 2027 में बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के ठाकुर हरीराज सिंह के साथ सैकड़ो लोगों ने भाजपा छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने सभी के गले में फूल माला तथा पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर अजय कुमार पूर्व मंडल प्रभारी बाबूराम सागर विधानसभा अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बी राणा योगेंद्र कुमार धर्मवीर सिंह मनमोहन सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *