बुलन्दशहर : जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में मनाया गया। कांग्रेसजनों ने केक काटकर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। जिलाध्यक्ष ने सोनिया गांधी के त्याग, संघर्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताया।वहीं, छतारी नगर के नगला बंजारा निवासी यूसुफ की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने परिजनों से मुलाकात कर इंसाफ का भरोसा दिलाया। उन्होंने आरोपियों पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने, निष्पक्ष जांच कराने और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने एसपी देहात से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा।
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का 79वां जन्मदिन मनाया गया
