बुलंदशहर : अनूपशहर नगर में बीते 2 नवंबर की देर शाम कांग्रेस नेता इशांक इशू शर्मा के घर उनकी मां को बंधक बनाकर हुई डकैती का एक माह से अधिक समय के बाद भी खुलासा न होने पर कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त किया है और शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की ।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनों कांग्रेसी दिव्यागंज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इशांक इशू शर्मा के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड होने के बाद भी खुलासा न होने पर आक्रोश व्यक्त किया । सीओ मधुप कुमार सिंह से कांग्रेसियों ने दो टूक कहा कि यदि दो दिन में घटना का खुलासा नहीं हुआ तो एसएसपी ऑफिस में धरना होगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि कांग्रेस नेता इशांक इशू शर्मा के घर उनकी मां को बंधक बनाकर हुई डकैती का एक माह बाद भी खुलासा नहीं हुआ है यह शर्मनाक है । भाजपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल है । उन्होंने कहा कि दो दिन में घटना का खुलासा नहीं हुआ तो एसएसपी ऑफिस में जिले भर के कांग्रेसी धरना देंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, प्रशांत वाल्मीकि, किशन चौधरी, नईम मंसूरी, मुकेश रजक, सचिन पंडित, साहिल शाह, राजेंद्र जाटव, कुंवर आदिल, आशु कुरैशी आदि मौजूद रहे ।
कांग्रेस नेता के घर हुई डकैती का खुलासा नहीं कर रही पुलिस, कांग्रेस ने दी धरने की चेतावनी
