बूथों पर पहुंचकर विधायक ने(SIR) के फार्म भरवाए

बुलंदशहर : में आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत अपनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-232, 235 एवं 236 पर विधायक मीनाक्षी सिंह ने पहुँचकर SIR के फार्म भरवाए तथा अभियान की प्रगति की समीक्षा की…इस क्रम में नवलपुर शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 235 के बूथ अध्यक्ष आंसू गिरी व BLO झमन सिंह, बूथ न. 232 पर BLO मंजू शर्मा जी, बूथ न. 236 के BLO साबिर जी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री राजीव बंसल जी, श्री मनीष सिंह जी, भाई अमित शर्मा जी, श्री बबबू चौधरी जी, श्री केशव शर्मा जी, भाई होमनिधि सिंह जी, भाई हरिओम नागर जी, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बहन उर्वशी शर्मा जी, श्री हितेंद्र वर्मा जी, शक्ति केंद्र संयोजक श्री अभिषेक कुमार गिरी जी, सभासद श्री अभिषेक कुमार जी के साथ बूथों पर प्रवास कर SIR के कार्य को गति देने का कार्य किया….मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और त्रुटियों को सुधारने के लिए सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि वे अपना सहयोग प्रदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहभागी बनें….

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *