औरंगाबाद : बुलंदशहर चामुंडा मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी जवाहर लाल सैनी ने शनिवार को शमशाबाद रोड स्थित नगर पंचायत औरंगाबाद की कान्हा गौशाला में पहुंच कर गौ सेवा की। उन्होने गायों को केले का भोजन कराया। उन्होने बताया कि गौसेवा करने से मानसिक शांति मिलती है। उन्होने कहा कि सभी मनुष्यों को यथासंभव गौसेवा करनी चाहिए। उनके साथ नूतन सैनी चेतन सैनी कुलदीप सैनी हनी गौतम आदि मौजूद रहे।
चामुंडा मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी ने की गौ सेवागायों को खिलाया केले का भोजन
