बुलंदशहर : वीआईआईटी कॉलेज, वलीपुरा नहर बुलंदशहर में वी फार्मा के छात्रों ने अवैध वसूली की शिकायत की है । छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर कॉलेज में प्रवेश लेते समय अच्छी फैकल्टी और अच्छी व्यवस्थाओं और हॉस्टल में अच्छी तरह से ख्याल रखने का वायदा कर अब धोखा देने का आरोप लगाया है । एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ के नेतृत्व में पीड़ित कॉलेज प्रशासन से मिलने पहुंचे और प्रवेश लेने के बाद से ही कॉलेज के डायरेक्टर विजय कौशिक और कॉलेज में काम करने वाले स्टाफ पर छात्रों को डराने, धमकाने का आरोप लगाया। छात्रों ने शिकायत में कहा है कि कॉलेज प्रबंधन फेल करने और गैर हाजिरी के नाम पर पांच हजार रुपए अवैध रूप से वसूल रहे हैं विरोध करने पर फेल कराने और परीक्षा में बैठने देने की धमकी दे रहे हैं। छात्र नेता सचिन वशिष्ठ ने कहा कि वीआईआईटी कॉलेज के डायरेक्टर शिक्षा माफिया विजय कौशिक छात्रों को डरा रहे हैं और फेल करने को धमकी देकर अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो एनएसयूआई आंदोलन करेगी।जिला प्रशासन से मिलने वालों में छात्रनेता सचिन वशिष्ठ के साथ शिवम राजपूत, मयंक गिरी, निशांत चौधरी, मनीष, दीपक, अनमोल, शिवम, रिंकू आदि दर्जनों छात्र मौजूद रहे।।
NSUI ने की वीआईआईटी कालेज में छात्रों से अवैध वसूली की शिकायत
