औरंगाबाद : बुलंदशहर समाजवादी राजाराम कसाना की सत्रहवीं पुन्य तिथि 24 नवंबर दिन सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी।पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता एवं साईं कांवेंट स्कूल खानपुर के चेयरमैन अशोक कसाना के स्वर्गीय पिता समाजसेवी राजाराम कसाना की सत्रहवीं पुन्य तिथि 24 नवंबर सोमवार को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। ग्राम मनियां टीकरी स्थित समाधी स्थल पर प्रातः नौ बजे हवन किया जायेगा। तत्पश्चात दोपहर ग्यारह बजे से सांई कांवेंट स्कूल खानपुर में श्रृद्धांजलि सभा और प्रसाद वितरण भंडारा आयोजित किया जाएगा।
राजा राम कसाना की सत्रहवीं पुण्यतिथि पर विशेष समारोह 24नवंबर को
