बुलंदशहर : आज देश ‘‘संविधान दिवस‘‘ मना रहा है और इस खास मौके पर सपा महिला सभा राष्ट्रीय महासचिव अर्चना पांडे कहां कि भारतीय संविधान के मूल निर्माता व मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी को मैं पूरे तहेदिल से शत्-शत् नमन करती हूँ और साथ ही ये भी उम्मीद् करती हूँ कि “संविधान दिवस” मनाने के साथ-साथ संविधान के समतामूलक, मानवतावादी व कल्याणकारी उद्देश्यों पर ईमानदारी एंव निष्ठा से अमल करके जनता की अपेक्षाओं को जरूर पूरा करेंगी, यही समय की मांग है।
“संविधान दिवस‘‘ मनाया गया
