खुर्जा: एसडीम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव क्योली कला, मुमरेजपुर, फरकना गंगागढ़ी और गोविला के तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर दिया जाएगा। जिसके लिए 25 सितंबर को तहसील सभा कक्ष में नायब तहसीलदार मैना मौजपुर की अध्यक्षता में शिविर लगेगा। जिसमें सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आवेदन लिए जाएंगे।