बुलन्दशहर : आज आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ कस्तूरबा महिला चिकित्सालय एवं बाबू कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया।
सर्व प्रथम कस्तूरबा महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदया ने गहनता से मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट, परीक्षण एवं परामर्श कक्ष तथा अन्य वार्डो, चिकित्सा कक्षों में जाकर मरीजों को चिकित्सकों द्वारा दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली।
आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए कक्ष, वार्ड में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये। ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए पृथक-पृथक कक्षों में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखकर दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली गई।
वर्तमान समय में मरीजों की संख्या बढ़ने पर अत्यधिक मरीज अस्पताल आने पर मरीजों को समुचित उपचार दिलाये जाने के लिए अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों को मरीजों को उपचारित करने के लिए व्यवस्थित रूप से ओपीडी करने के निर्देश दिये। वार्डों का निरीक्षण करते हुए वार्डों में भर्ती मरीजों से चिकित्सकों द्वारा दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की।
आयुक्त महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि वार्ड में भर्ती मरीजों का नियमित चैकअप करते हुए उपचार दिया जाये। तत्पश्चात आयुक्त महोदया ने बाबू कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता को देखा और समीक्षा बैठक की।
बैठक में आयुक्त महोदया ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य की कार्यदायी से जानकारी प्राप्त की। बैठक में आयुक्त महोदया ने फर्नीचर, फायर, पानी व्यवस्था, ब्लड बैंक, अप्रेशन थिएटर, एयर कंडीशन, आवासीय परिसर, छात्रावास, सड़के, विद्युत, प्लानटेंशन कार्य एव आक्सीजन पाइप लाइन कार्य तथा अन्य सम्बन्धित कार्यों को अक्टूबर माह तक गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल कालेज में इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)श्री विवेक कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनय कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 मनीषा जिंदल, सीएमएस डॉ0 राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।