औरंगाबाद : बुलंदशहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा दान होता है किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है इससे मानवता गौरवान्वित होती है। विधायक संजय शर्मा मंगलवार को लखावटी में बाला जी मैडिकल स्टोर पर लक्ष्मी ब्लड बैंक के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर के फीता काट कर शुभारंभ करने के पश्चात मौजूदा जन समूह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि रक्त दान करने से सुख और गौरव की अनुभूति होती है। हमारे रक्त दान से जरूरतमंद किसी व्यक्ति के प्राणों को बचाया जा सकता है अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्त दान अवश्य करना चाहिए।इससे पूर्व शिविर में पहुंचे विधायक अनूपशहर का आयोजकों ने मुकेश चौधरी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया।रक्त दान शिविर में कुल 46 पात्र लोगों ने रक्तदान किया। चिकित्सक टीम में डॉ रुपाली सिंह, डॉ अनुराग गुप्ता सचिन अमन अमित राणा शामिल रहे।रक्त दान करने वालों में समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता जर्रार हुसैन उर्फ पोलू, वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी रमेश चंद्र पांडेय,मुकेश कुमार राजकुमार यशपाल अंजलि शर्मा धर्मेंद्र कुमार अजय शर्मा मयंक ऋषि पाल आदि शामिल रहे।
रक्त दान महादान किसी की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म – विधायक संजय शर्मा रक्त दान शिविर में 46 लोगों ने किया रक्तदान
