बुलंदशहर : जनपद के गांव नैथला हसनपुर गांव में चल रही रामलीला के पांचवें दिन भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की बारात निकाली गई। यह बारात गांव के प्राचीन महादेव मंदिर से शुरू होकर राधा कृष्ण मंदिर स्थित रामलीला मैदान पहुंची। ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया।
बारात के दौरान गांव के लोग और राम भक्त जमकर झूमे। उन्होंने भगवान राम की बारात में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह बारात पूरे गांव में घूमी, जहां हर चौक-चौराहे पर इसका स्वागत किया गया।

रामलीला मंचन के पांचवें दिन की शुरुआत जनकपुरी से महाराज दशरथ के मंत्री के अयोध्या पहुंचने से हुई। उन्होंने सीता स्वयंवर का निमंत्रण दिया, जिसके बाद मंचन में राम विवाह की तैयारियां की गईं। पूरे गांव में बुलावा भेजा गया और अयोध्यावासी राम बारात में शामिल होने पहुंचे।
बारात के बाद मंचन के दौरान चारों भाइयों की फेरे पड़ने की लीला और विदाई की लीला का प्रदर्शन किया गया। आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पांचवें दिन की लीला में आसपास के क्षेत्र के लोगों और स्थानीय पुलिस का बड़ा सहयोग मिला।