- किराए की दुकानों के किराया का समाधान नहीं होने के कारण किराएदार मानसिक रूप से काफी परेशान जिसका हो समाधान
बुलंदशहर : आज जिलाअध्यक्ष नरेश गोयल के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने आज नगर पालिका मे प्रदर्शन कर नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल को कहा कि शहर की सड़के बुरा बाजार चौराहे से लेकर शास्त्री पार्क, काला आम से लेकर डिप्टी गंज पुलिस चौकी, प्रीत विहार, चाँदपुर रोड, काली नदी रोड एवं शहर की विभिन्न सड़के जिससे आम जनता, स्कूल में आने जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग सभी को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एवं वे गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। वह अति शीघ्र सही होनी चाहिए ताकि कोई अनहोनी न होने पाए।
नगर महामंत्री अनुराग अग्रवाल द्वारा लाल तालाब सब्जी मंडी स्थित मंदिर के सामने वाली रोड लगातार टूटकर नाली में गिर रही है जिससे नाली बंद होने के कारण मंदिर में गंदा पानी भर जाता है जिससे आम श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उसे भी अति शीघ्र सही कराया जाए।
नगर अध्यक्ष कपिल गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा निर्मित लगभग 295 दुकानों जिसमे लगभग 1000 व्यापारी परिवार अपनी जीविका चलाते हैं उनका किराया अनुबंध के अनुरूप 5 साल में 12.5% परसेंट 10 साल में दोबारा 12.5% परसेंट एवं 15 साल में 50% की बढ़ोतरी का प्रावधान के अनुरूप किराया जमा करा रहे है। उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाए ताकि व्यापारी जो कि मानसिक उत्पीड़न से गुजर रहे हैं वह कुछ परेशानी से मुक्त हो जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल द्वारा सभी मांगों को ध्यान से सुना गया एवं अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश जिंदल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल, जिला सचिव सुमित महेश्वरी, जिला कोषाध्यक्ष अरुण गोयल, नगर प्रभारी विजय गुप्ता ,अजय गोयल ,सुमित मित्तल, दर्पण अरोड़ा ,अमित बहल, संचित , जितेंद्र कुमार, हितेश कुमार, पियूष बंसल, अनुराग, गर्ग, कमल सिंह, राधेश्याम, बृजेश कुमार, अमर बंसल, अनिल कोहली, बलराम चोकरात, सैकड़ो की संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे