बुलंदशहर : आज स्वयं सहायता समूह के बैंक खाते खोलने में आ रही अड़चन एवं खाता खोलने में लापरवाही करने वाले ऐसे बैंक शाखाओं के प्रबन्धको के साथ जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने बैठक करते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की।
बैंक प्रबन्धको को निर्देशित किया कि सम्बंधित बैंक शाखायें कैम्प लगाकर 1 सप्ताह में सम्बंधित स्वयं सहायता समूह के लंबित बैंक खाते एवं लोन खाते खोलना सुनिश्चित करें।
डीसी एनआरएलएम एवं एलडीएम को निर्देशित किया गया कि खाते खुलवाने की मॉनिटरिंग करते हुए खाता खुलवाया जाए एवं खाते खुलवाने के उपरांत रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब अथवा शिथिलता न बरती जाए, यदि इस प्रकार की कोई घटना प्रकाश में आती है तो संज्ञान में लेकर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।