बुलंदशहर : में आज दिनांक 12 नवंबर 2025 को इनर व्हील क्लब बुलंदशहर शाइन द्वारा अंसारी रोड चौराहे का सौंदर्य करण किया गया जिसका लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल जी व इनर व्हील क्लब मंडल 310 की चेयरमैन श्रीमती शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया तथा अतुल मित्तल व मोनिका मित्तल का विशेष आभार क्लब द्वारा किया गया जिसमें क्लब अध्यक्ष शिम्पी गुप्ता व सचिव गरिमा चढ़ा मोनिका मित्तल मजु अरोड़ा स्वाति वाधवा पारुल अग्रवाल एकता चौधरी सुषमा छाबड़ा पीडीसी निधि डग मिक्की कौर रीना अग्रवाल अरुण गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।*
इनर व्हील क्लब बुलंदशहर शाइन द्वारा अंसारी रोड चौराहे का सौंदर्य करण किया
