अपना शहर

सांसद के गांव जाने वाले मार्ग की गति धीमी लोगों को निकलने में हो रहे परेशानी

अहमदगढ़ : अहमदगढ़ क्षेत्र के रानी वाला चौराहे से मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग से अनूपशहर शिकारपुर रोड (दरवेशपुर) वाया मामउ मार्ग का निर्माण होना तय हुआ था लेकिन सड़क बनाने का कार्य तेजी के साथ चलाया गया लेकिन अब कई माह बीतने के बाद भी सड़क का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है लोगों का मानना है कि अब लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आने वाला है लेकिन इस सड़क मार्ग का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है आखिर यह सड़क मार्ग कब बनकर तैयार होगा इस मार्ग पर सांसद भोला सिंह का गांव भी पड़ता है यह मार्ग विभिन्न गांव को भी जोड़ता है जैसे कि रानीवाला मीरापुर बोहिच हजरतपुर मामउ दरवेशपुर आदि गांव इस समय इस मार्ग की जर्जर हालत हो चुकी है इस मार्ग पर लोगों को पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है इस मार्ग की बनाने की सौगात सांसद द्वारा दी गई थी लेकिन अब लोगों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है क्योंकि मार्ग पर कार्य न होने से लोगों का मानना है कि अब यह मार्ग आखिर कब बनेगा अथवा नहीं प्रत्येक गांव में लोगों में चर्चा जोरों पर है कि इस मार्ग का निर्माण आखिर कब होगा।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *