बुलंदशहर : निर्मला काॅन्वेंट स्कूल में 9 वाँ 2 दिवसीय अंतर विद्यालय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष की 10 व 11 नवंबर को हुआ, जिसमें जिले की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। 10 नवंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर विनीवर्सल डिसूजा के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर फादर ने सभी टीमों का उत्साह वर्धन किया। समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीतिका, अन्य सिस्टर्स, समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। सिस्टर प्रीतिका ने माननीय मुख्य अतिथि फादर विनीवर्सल डिसूजा को स्मृति चिन्ह तथा पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। प्रार्थना नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभी टीमों के लींग मैच कराए गए जिसमें प्रदर्शन के आधार पर प्रथम सेमी फाइनल में निर्मला कान्वेंट स्कूल तथा विद्याज्ञान स्कूल के बीच खेला गया तथा द्वितीय सेमीफाइनल रेनेसा स्कूल संतोष इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया पूरे जोश में तालिया की गड़गड़ाहट के बीच फाइनल मैच निर्मला कान्वेंट स्कूल तथा संतोष इंटरनेशनल स्कूल के बीच में खेला गया, जिसमें प्रथम स्थान पर निर्मला कान्वेंट स्कूल रहा, जिसका स्कोर 65/55 रहा।
11 नवंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि CFO बुलंदशहर श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी ने विजेता, उपविजेता तथा रनरअप टीम के सभी खिलाड़ियों, टीम कोच तथा टीम मैनेजर को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीतिका ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि” खेल हमें जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को सिखाने में मदद करते हैं जैसे- अनुशासन, टीमवर्क और परिश्रम । खेल हमे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
निर्मला काॅन्वेंट स्कूल में 9 वाँ 2 दिवसीय अंतर विद्यालय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
