बुलंदशहर : में भाई बहन के अटूट विश्वास समर्पण के प्यार से भरे त्यौहार की आप सभी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं आज योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर की छोटी लाडली बहन कविता गोयल हापुड़ एवं लाडली बिटिया रानी प्रिया मित्तल मेरठ का भाई दूज पर इस पवित्र रिश्ते को निभाने के लिए अपने परिवार को ढेर सारी खुशियां प्रदान करने के लिए सुख समृद्धि की कामना लेकर बुलंदशहर आना हुआ सभी ने परिवार सहित बहुत ही हर्षौल्लास के साथ इस भाई दूज के पर्व को मनाया इस भाई दूज के त्यौहार का भाई बहन के जीवन में बहुत ही महत्व होता है मेरी ईश्वर से प्रार्थना सभी परिवारों में भाई बहन दोनों का होना जरूरी बिना भाई बहन के परिवार अधूरा ही रहता है
भाई दूज पर भाई को टीका कर बहनों ने की भाई की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना
