बुलंदशहर : में भैया दूज के पावन पर्व पर बहन चंचल सिसोदिया, हिमानी चौहान,शिवानी गौर से तिलक कराकर एवं बहनों के चरण स्पर्श कर अपने रोरा अनूप शहर बुलंदशहर स्थित कैंप कार्यालय पर बहनों का आशीर्वाद प्राप्त कर ईश्वर से बहन भाई के असीम प्रेम को बनाए रखने की कामना की।
ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने बहन भाई दूज पर चरण स्पर्श कर के लिया आशीर्वाद
