पटेबाज़ी के हैरतअंगेज करतब दिखाकर कलाकारों ने किया अचंभित
औरंगाबाद : बुलंदशहर इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में कस्बे और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बारावफात का त्योहार हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम लोगों ने घरों में इबादत करते हुए कुरान खानी कराई और तब्बरुक तकसीम किया। बडी संख्या में लोगों ने गरीबों और बच्चों को खाना खिलाया और हैसियत अनुसार गरीबों की इमदाद कर पुण्य लाभ अर्जित किया।दोपहर में उस्ताद मरहूम मुल्ला फिरोज अखाड़ा छोटे उस्ताद मरहूम अलीम चौधरी के वारिसों ने पवसरा रोड़ स्थित बिलाल मस्जिद से बाराबफात जुलूस निकाला। जुलूस का शुभारंभ सपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद हिमायत अली सैयद हुसैन अली सैयद रसीद अहमद नकवी पूर्व वाइस चेयरमैन अब्दुल्ला कुरैशी सभासद शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती नसीर पहलवान नईम कुरैशी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जुलूस कमेटी के लोगों ने गणमान्य अतिथियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत एस एस आई मुनेंद्र कुमार आदि को भी शानदार पुलिस व्यवस्था के लिए पगड़ी भैंट कर सम्मानित किया गया। जुलूस का आगाज लोहारान मस्जिद के इमाम रज़ा साहब ने नात शरीफ पढ़ कर किया। जुलूस में खलीफा नाजिम अंसारी आस मौहम्मद कुरैशी शाहिद अंसारी असलम के शागिर्दों आरिफ, सलमान,तैयब कुरैशी असरफ कुरैशी नदीम अल्वी आदि ने पटा बाजी के हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को विवश कर दिया।जुलूस पवसरा रोड़, स्याना रोड, चौराहा मेन बाजार, बुलंदशहर रोड, भावसी रोड, रंगरेजान, मेन बाजार, गली जामा मस्जिद होता हुआ सैयद हिमायत अली की कोठी पर पहुंचकर संपन्न हुआ। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज,एस एस आई मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत सहित भारी पुलिस बल जुलूस के साथ रहकर कड़ी चौकसी बनाये रहे।सैयद अराफात अली,नईम अब्दुल्ला मौहम्मद जमान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।