शिकारपुर : शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है अनाज मण्डी परिसर स्थित गौवंश आश्रय स्थल पर स्वच्छता श्रमदान आयोजित किया गया जिसमें सभी उपस्थितिगणों द्वारा गौवंशों को स्नान करा कर परिसर में साफ-सफाई की गयी तथा नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष, द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ भी ग्रहण कराई गई साथ ही अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर वीरेन्द्र गर्ग, मुकेश गर्ग, व गौ रक्षक शिवम शिकारपुरिया, द्वारा सभी नगर वासियों से 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में अपना सहयोग देने की अपील की इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला देवी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, सभासद गौतम कुमार, आस मौहम्मद, विनय कुमार, राजेन्द्र लोधी, रंजीत सैनी, ब्रांड एम्बेसडर मुकेश गर्ग, वीरेन्द्र गर्ग, शिवम शिकारपुरिया, व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे ।

Spread the love