पहासू : साबितगढ़ त्रिवेणी सुगर मिल व आसवनी इकाई द्वारा विश्वकर्मा दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर पूरे बिधिअनुसार दोनो इकाइयों में पूजा अर्चना बाहर से आये हुए विद्वानों द्वारा करवाई गई व संस्थान की सुरक्षा व खुशहाली की प्रार्थना की गई । इस पूजा में इकाई प्रमुख प्रदीप खण्डेलवाल व प्रमोद तोमर मुख्य यजमान रहे । पूजा में समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया । साथ ही पूजा के बाद प्रसाद वितरण हुआ और भंडारे का भी आयोजन किया गया । इस मौके पर मुकेश गिरी,सोमेश पांडेय,नवीन अग्रवाल, सज्जन पाल सिंह राणा,धर्मेन्द्र सिंह,जितेंद्र संधू,अनुज कुमार सिन्हा, अनिल सिसोदिया,अनुज सिंह, नीरज श्रीवास्तव, हेमन्त गुप्ता,एस.पी सिंह वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत विभाग,बसन्त चौहान,इक्लेश सैनी,डी. रवी,अरुण पँवार, नरेन्द्र शर्मा, रुकेश कुमार,रामजीत सिंह,अजीत सिंह,मौसम सक्सेना,राजेन्द्र सिंह,वीरेंद्र सिंह,अतुल कुमार,तकी अब्वास,रामकुमार आदि जन मौजूद रहे ।

Spread the love