बुलंदशहर : में दवा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिला कार्यालय पर जाकर जिला अध्यक्ष विकास चौहान को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर एवं चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं स्वागत अभिनंदन किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने उपस्थित सभी दवा व्यापारियों द्वारा दिए गए सम्मान व शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद दिया वह हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जहां उपस्थित दवा व्यापारियों ने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है हम दवा व्यापारियों को अपना व्यापार करने में बहुत आसानी हुई है पहले की समय जब दूसरी सरकार थी तब आए दिन लूट डकैती व हमारे सेल्समैनों से पैसे छीन ले जाते थे आज हम सभी बिना डर के आसानी से अपना कार्य कर रहे हैं सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिससे दवा व्यापारियों को भी प्रोत्साहन मिला है आपके पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हम सभी दवा व्यापारियों में खुशी की लहर है आपका व्यवहार आम जनता एवं समस्त व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा है और आप सदैव सभी के लिए उपलब्ध रहते हैं जिससे कभी किसी को कोई परेशानी नहीं आती।
इस अवसर पर दवा व्यापारी पुनीत अग्रवाल विशन कुमार आर्य, अभिनव वर्मा ,पंकज गुप्ता, एसपी सिंह, जेपी भारद्वाज ,संजीव शर्मा, हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
दवा व्यापारियों ने पुनः भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर विकास चौहान को किया सम्मानित
