विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी और थाना प्रभारी गंगा प्रसाद आर्य पहुंचे घाट पर
रामघाट : बुलंदशहर नरौरा गंगा में टीटू (26 वर्ष) पुत्र देवीराम निवासी नरौरा की गंगा में डूबने की दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि टीटू गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता करता था और कई बार डूबते लोगों को बचाने का साहसिक कार्य भी कर चुका था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह टीटू गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा डाले गए सिक्के और पैसे एकत्रित कर रहा था, तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी तथा नरौरा थाना प्रभारी गंगा प्रसाद आर्य मौके पर पहुंचे। विधायक ने परिजनों से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की और एन डी आर एफ की टीम को तत्काल खोज अभियान चलाने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा “यह अत्यंत दुःखद घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।”