बुलंदशहर : में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने व्यापारियों से संवाद स्थापित किया। माननीय मंत्री ने दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से मुलाकात की और जीएसटी रिफॉर्म के संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारात्मक प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यापारियों को सरल, पारदर्शी और व्यवसाय-हितैषी कर व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिससे छोटे और मध्यम व्यापारियों को अधिक सुविधा मिल सके।इस संवाद के दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा, जिन पर प्रभारी मंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव व्यापारी समाज के साथ खड़ी रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में व्यापार जगत के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक योग गुरु नरेंद्र बंसल व्यापारी नेता दुर्गेश गोयल, व्यापारी नेता प्रियतम कुमार प्रेम ,भाजपा नेता दिनेश धन्नू हितेश गर्ग,अभिनव वर्मा, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया,बिल्लू पंडित हिमांशु तोमर ,अशोक चौधरी ,संस्कार वर्मा, चेतन शर्मा,समेत अनेक व्यापारीगण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने व्यापारियों से संवाद स्थापित किया
